उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में वकील की मिल से मिला अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा, दो गिरफ्तार, एडवोकेट फरार - अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार

2 youths arrested with English liquor काशीपुर में पुलिस द्वारा वकील की मिल पर छापेमारी करने का मामला सामने आया है. मिल से अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 6:20 PM IST

काशीपुर में वकील की मिल से मिला अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा

काशीपुर:कुंडा थाना पुलिस और जसपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गांव भरतपुर में अधिवक्ता की संचालित शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी की है. इसी बीच डेढ़ सौ से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम याकूब और विनय हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

अधिवक्ता की मिल पर पुलिस ने मारा छापा

वकील की मिल से शराब का जखीरा बरामद:पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी की गई. इसी बीच एक पिकअप वाहन भी पाया गया. खाकी गत्ते की पेटियों में से 57 पेटी (684 बोतल रायल स्टैग व्हिस्की), 85 पेटी (4080 पव्वे रायल स्टैग व्हिस्की), 20 पेटी (960 पव्वे रायल स्टायल व्हिस्की) चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की पेटी के साथ कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों में अंग्रेजी शराब की तस्करी की भरमार, पिथौरागढ़ में पुलिस ने दो तस्करों को किया अरेस्ट

आरोपी वकील बदल-बदल कर ड्राइवर करता था हायर:दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों एडवोकेट यशवंत चौहान की इस मिल में काम करते हैं. बरामद की गई अंग्रेजी शराब मिल मालिक की है और उन्हीं के कहने पर आज गोदाम में रखी अंग्रेजी शराब में से कुछ शराब निकालकर पिकअप में शराब की पेटियां लाद रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त पिकअप वाहन में लदी शराब को ले जाने के लिए मिल मालिक द्वारा बदल-बदल कर ड्राइवर हायर किए जाते हैं. आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी, वह भी इसी गोदाम से गई थी. पुलिस के अनुसार मामले में मिल मालिक/वांछित अभियुक्त एडवोकेट यशवंत सिंह चौहान को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जाएगी.

ये भी पढ़ें:फर्जी SOG कर्मचारी बनकर वसूली करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 49 हजार रुपए बरामद

Last Updated : Sep 15, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details