काशीपुर:कुंडा थाना पुलिस और जसपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गांव भरतपुर में अधिवक्ता की संचालित शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी की है. इसी बीच डेढ़ सौ से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम याकूब और विनय हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
वकील की मिल से शराब का जखीरा बरामद:पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी की गई. इसी बीच एक पिकअप वाहन भी पाया गया. खाकी गत्ते की पेटियों में से 57 पेटी (684 बोतल रायल स्टैग व्हिस्की), 85 पेटी (4080 पव्वे रायल स्टैग व्हिस्की), 20 पेटी (960 पव्वे रायल स्टायल व्हिस्की) चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की पेटी के साथ कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.