उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर से चोरी हुई सात महीने की बच्ची, तलाश के लिये पुलिस ने तीन टीमों का किया गठन - रुद्रपुर पुलिस

रुद्रपुर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सात महीने की बच्ची के चोरी होने का मामला सामने आया है. बच्ची की तलाश के लिये पुलिस जांच में जुट गयी है. जिसके लिये तीन टीमों का गठन किया गया है.

Girl stolen in rudrapur
घर से चोरी हुई सात महीने की बच्ची.

By

Published : May 21, 2020, 5:06 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:45 AM IST

रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सात महीन की बच्ची चोरी के मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है. पुलिस की तरफ से बच्ची को बरामद करने के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज ओर परिजनों से पुछताछ कर जांच में जुटी है.

घर से चोरी हुई सात महीने की बच्ची.

पढ़ें:रुद्रपुर में जल्द शुरू होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, ऐसे बढ़े जिले में 27 पॉजिटिव मरीज

पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरेली रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लोहार का एक परिवार रहता है. बेटी नीतू का विवाह उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुआ है. लॉकडाउन से पहले नीतू अपने ढाई वर्षीय पुत्र और सात महीने की बेटी के साथ किच्छा अपने मां पिता से मिलने आई थी. लॉकडाउन की वजह से नीतू यहीं फंस गयी.

बीते बुधवार की सुबह नीतू की सात महीने की बच्ची घर से ही गायब हो गयी. जिसके बाद आसपास तलाश करने पर भी परिजनों को सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद परिवार की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.

वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. बच्ची की तलाश के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 22, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details