रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सात महीन की बच्ची चोरी के मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है. पुलिस की तरफ से बच्ची को बरामद करने के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज ओर परिजनों से पुछताछ कर जांच में जुटी है.
घर से चोरी हुई सात महीने की बच्ची. पढ़ें:रुद्रपुर में जल्द शुरू होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, ऐसे बढ़े जिले में 27 पॉजिटिव मरीज
पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरेली रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लोहार का एक परिवार रहता है. बेटी नीतू का विवाह उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुआ है. लॉकडाउन से पहले नीतू अपने ढाई वर्षीय पुत्र और सात महीने की बेटी के साथ किच्छा अपने मां पिता से मिलने आई थी. लॉकडाउन की वजह से नीतू यहीं फंस गयी.
बीते बुधवार की सुबह नीतू की सात महीने की बच्ची घर से ही गायब हो गयी. जिसके बाद आसपास तलाश करने पर भी परिजनों को सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद परिवार की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. बच्ची की तलाश के लिये तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.