उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामलीला मंचन के लिए नहीं मिली जगह, धरने पर बैठे विश्वामित्र और हनुमान ने दी आत्मदाह की चेतावनी - रामलीला

काशीपुर के केलाखेड़ा में इस साल रामलीला का मंचन नहीं हो पाएगा, क्योंकि कमेटी के पास रामलीला के मंचन के लिए जगह नहीं है.

काशीपुर

By

Published : Oct 3, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 11:11 AM IST

काशीपुर:केलाखेड़ा में हर साल रामलीला का मंचन किया जाता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस साल रामलीला नहीं हो पाएगी, क्योंकि रामलीला कमेटी के पास रामलीला कराने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. जमीन उपलब्ध कराने के लिए रामलीला कमेटी के सदस्यों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना देना शुरू कर दिया. साथ ही विश्वामित्र का किरदार निभाने वाले विद्याराम जोशी ने पीएम मोदी से समस्या का समाधान करने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है.

रामलीला कमेटी केलाखेड़ा में पिछले 50 साल से रामलीला का मंचन करा रही है, लेकिन जमीन नहीं होने के कारण रामलीला मंचन की धार्मिक परंपरा बंद होने की कगार पर है. प्रशासन की अनदेखी के चलते रामलीला मंचन के कलाकार खासे नाराज हैं. रामलीला कमेटी अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने 2 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि प्रशासन को उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. परंपराओं का निर्वहन करने के लिए रामलीला मंचन के लिए प्रशासन को स्थाई व्यवस्था करनी चाहिए.

रामलीला कमेटी के पास मंचन के लिए जगह नहीं

विशेष गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार को चेतावनी दी है कि उत्तराखंड सरकार रामलीला का मंचन कराने के लिए उनको जमीन उपलब्ध कराए, नहीं तो उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. इस दौरान उनके साथ हनुमान के किरदार निभाने वाले हर्षित सक्सेना भी धरने पर बैठ गए है.

पढ़ें- कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से शुभारंभ, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

बता दें, रामलीला कमेटी के साथ हिंदू पर्व उत्थान समिति, श्री शिव मंदिर कमेटी, बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Oct 3, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details