काशीपुर:केलाखेड़ा में हर साल रामलीला का मंचन किया जाता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस साल रामलीला नहीं हो पाएगी, क्योंकि रामलीला कमेटी के पास रामलीला कराने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. जमीन उपलब्ध कराने के लिए रामलीला कमेटी के सदस्यों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना देना शुरू कर दिया. साथ ही विश्वामित्र का किरदार निभाने वाले विद्याराम जोशी ने पीएम मोदी से समस्या का समाधान करने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है.
रामलीला कमेटी केलाखेड़ा में पिछले 50 साल से रामलीला का मंचन करा रही है, लेकिन जमीन नहीं होने के कारण रामलीला मंचन की धार्मिक परंपरा बंद होने की कगार पर है. प्रशासन की अनदेखी के चलते रामलीला मंचन के कलाकार खासे नाराज हैं. रामलीला कमेटी अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने 2 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि प्रशासन को उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. परंपराओं का निर्वहन करने के लिए रामलीला मंचन के लिए प्रशासन को स्थाई व्यवस्था करनी चाहिए.