उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: गृहक्लेश के चलते महिला ने खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - कोटद्वार महिला की आत्महत्या

कोटद्वार में 36 साल की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Kotdwar Suicide News
कोटद्वार आत्महत्या न्यूज

By

Published : Jul 8, 2020, 6:59 PM IST

कोटद्वार:कोतवाली कोटद्वार के खूनीबढ़ में एक 36 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक महिला की दो बेटी और एक बेटा है. वहीं, घटना के दौरान महिला का पति घर पर नहीं था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गृहक्लेश के चलते महिला ने खुदकुशी.

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पता चला है कि महिला ने गृहक्लेश के चलते आत्महत्या की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें- आकाशीय बिजली गिरने से पहले अलर्ट करेगी 'दामिनी'

इस साल सुसाइड के 21 मामले आए सामने

कोटद्वार कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 1 जनवरी माह से जुलाई माह तक कुल 21 लोगों ने आत्महत्या की है, जिसमें 60 फीसदी लोग 40 की उम्र के हैं. वहीं, 40 फीसदी लोगों की उम्र 30 साल के आसपास थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details