उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए डेंजर जोन चिन्हित, अधिकारियों को दिए निर्देश - रुद्रपुर में सड़क हादसे

रुद्रपुर सर्किल में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. टीम अब संयुक्त रूप से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रही है, जहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे है.

prevention-of-road-accidents-
prevention-of-road-accidents-

By

Published : Apr 17, 2021, 6:57 AM IST

रुद्रपुर: शहर मेंसड़क हादसों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने 28 डेंजर जोन चिन्हित कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसपर नगर निगम, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उपाय किए जाएंगे. एक माह में संबंधित स्थानों पर डिवाइडर में बने कट, स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन लगाने और नालियों ओर फुटपाथ बनाने संबंधी कार्य किये जाने हैं.

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए डेंजर जोन चिन्हित.

रुद्रपुर सर्किल में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. टीम अब संयुक्त रूप से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रही है. जहां पर आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. साथ ही सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए क्या किया जा सकता है, उसके बारे में चर्चा भी की गई.

पढ़ें:पंचायतीराज निदेशालय को मिला नवीनीकृत ईको फ्रेंडली ई-ऑफिस, CM ने किया लोकार्पण

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि संयुक्त रूप से डेंजर जोन चिन्हित किए गए हैं. रुद्रपुर सर्किल में 28 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. सभी जगह संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 28 स्थानों में संबंधित विभागों को एक माह में समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, एनएच पर कट आउट बंद करने, फुटपाथ बनाने और अगर कोई नाली खुली हुई है तो उसे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा भी अगर कोई अन्य कार्रवाई की आवश्यकता होगी तो वह भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details