उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा गोलीकांड की बरसी, राज्य आंदोलनकारियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

खटीमा गोलीकांड की 26वीं बरसी पर आज प्रदेशभर में जनप्रतिनिधि, राज्य आंदोलनकारी और आमजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

dehradun
खटीमा गोलीकांड की बरसी

By

Published : Sep 1, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:16 PM IST

देहरादून/खटीमा: राज्य गठन के लिए हुए आंदोलन में 1 सितंबर 1994 को खटीमा में गोलीबारी हुई थी. जिसमें गोलीकांड में सात आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी. वहीं, आज खटीमा गोलीकांड की 26 वीं बरसी पर प्रदेशभर में जनप्रतिनिधि और राज्य आंदोलनकारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. देहरादून के शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, खटीमा में भी आम आदमी पार्टी ने खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियो को श्रद्धांजलि अर्पित की.

देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी. राज्य आंदोलनकारी ने कहा कि 2 सितंबर को मसूरी गोली कांड की बरसी पर वह शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इस दौरान उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की तरफ से सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा के खिलाफ 1 घंटे का सांकेतिक धरना भी शहीद स्थल पर देगी.

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि 26 साल हो चुके हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर कांड के लिए दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि खटीमा के शहीदों ने 1 सितंबर 1994 को राज्य निर्माण के लिए अपनी कुर्बानी दी थी, जिसके बाद पूरे राज्य में आंदोलन आगे बढ़ा. जहां तक चिन्हीकरण का सवाल है तो बड़े अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार ने इस विषय में बीते 3 सालों में एक कदम भी नहीं उठाया. यह राज्य आंदोलनकारियों का अपमान है.

ये भी पढ़े:खटीमा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को किया याद, बीजेपी और कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

राज्य आंदोलनकारियों ने आग्रह करते हुए कहा कि चिन्हीकरण को लेकर सीएम जल्द कोई ठोस कदम उठाएं. यदि राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को अनसुना किया गया तो आगामी 23 सितंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन आंदोलनकारी विधानसभा भवन के सामने सत्याग्रह करेंगे.

वहीं, खटीमा में आम आदमी पार्टी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने शहीद स्मारक जाकर श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीदों की शहादत को नमन कर उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए मिल कर उत्तराखण्ड के पुनः निर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि जब हम शहीदों के सपनों के उत्तराखण्ड के निर्माण कर पाएंगे, तभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details