काशीपुर : पिछले दिनों काशीपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 1,480 लोगों की कोरोना की जांच की. इनमें से 24 लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
बता दें कि 12 जुलाई को 56 और बीते रोज 47 लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद देर शाम काशीपुर में कुल 1,480 लोगों की सैम्पलिंग की गयी. इनमें से 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. रैपिड एंटीजन टेस्ट में 1,480 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं. टेस्ट में संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा नगर निगम के पटवारी, क्लर्क व एक परिचारक के अलावा तहसील के 47 वर्षीय एक होमगार्ड व 42 वर्षीय पीआरडी महिला कोरोना संक्रमित पायी गई हैं.
काशीपुर में 24 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव - covid-19
ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 1,480 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए. इनमें से 24 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
काशीपुर में 24 लोग आए कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें:युवती को शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, अब पुलिस कर रही तलाश
वहीं, टांडा उज्जैन में 4, सुभाषनगर में दो, आनंदम होम में 5, आर्यनगर व लक्ष्मीपुर लच्छी में दो-दो लोगों समेत अन्य स्थानों के कुल 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं. एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना के मुताबिक ये सब लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.