उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: 15 वर्षीय किशोरी लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज - काशीपुर 15 वर्षीय किशोरी लापता

काशीपुर में 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. पीड़ित मां ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है.

Kashipur Crime News
Kashipur Crime News

By

Published : Feb 18, 2021, 7:11 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. किशोरी की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बेटी को सकुशल ढूंढने की मांग की है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की खोज शुरू कर दी है.

बता दें, काशीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला थाना साबिक निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की बेटी करीब 6 दिन से लापता है. उन्होंने रिश्तेदार व जान-पहचान के सभी लोगों से पूछ लिया, लेकिन बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है.

पढ़ें- चमोली आपदा पीड़ितों से मिला शंकराचार्य का प्रतिनिधिमंडल, कहा- सरकार नहीं गंभीर

मां ने आशंका जताई है कि समीर नाम का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है. महिला ने कहा कि पहले भी उन्होंने अपनी बेटी को कई बार युवक के साथ घूमते हुए देखा था. महिला ने कहा कि उनकी बेटी की जान को खतरा है, इसलिए उसे जल्द से जल्द ढूंढा जाए. कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. युवक के परिवार के बारे में भी जानकारी की जा रही है, लेकिन किशोरी का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details