रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रुद्रपुर में ट्रैफिक दारोगा की पत्नी, दो बच्चों समेत 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अधिकतर के संक्रमित होने का कारण कोरोना मरीज के संपर्क में आना बताया जा रहा है. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है.
नए 12 संक्रमित मरीजों के साथ उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 371 तक पहुंच गया है. ट्रैफिक दारोगा बाजपुर का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले वह एक माह की छुट्टी घर आए थे. तभी वे परिवार के साथ अपने साले से मिलने उसने घर गए थे. वहीं से लौटने के बाद उन्होंने अपना और परिवार का कोरोना टेस्ट कराया था.