उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: दारोगा की पत्नी और दो बच्चे समेत 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि - रुद्रपुर में कोरोना के मरीज मिले

नए 12 संक्रमित मरीजों के साथ उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 371 तक पहुंच गया है. अभी तक जिले में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

By

Published : Jul 10, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 4:56 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रुद्रपुर में ट्रैफिक दारोगा की पत्नी, दो बच्चों समेत 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अधिकतर के संक्रमित होने का कारण कोरोना मरीज के संपर्क में आना बताया जा रहा है. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है.

12 लोगों में कोरोना की पुष्टि

नए 12 संक्रमित मरीजों के साथ उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 371 तक पहुंच गया है. ट्रैफिक दारोगा बाजपुर का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले वह एक माह की छुट्टी घर आए थे. तभी वे परिवार के साथ अपने साले से मिलने उसने घर गए थे. वहीं से लौटने के बाद उन्होंने अपना और परिवार का कोरोना टेस्ट कराया था.

पढ़ें-नैनी झील में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

दारोग की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई है, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अन्य सात मरीज भी बाजपुर के ही हैं. इसके अलावा जसपुर और काशीपुर में दो और सितारगंज में भी एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 371 तक पहुंच गई है. बता दें कि इसमें से 227 लोग स्वस्थ हो चुके है. अभीतक जिले में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने कहा कि गुरुवार को 12 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details