रुद्रपुर/खटीमा:उधम सिंह नहर जनपद में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम होता हुआ नजर आ रहा है. शुक्रवार को जनपद में 105 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 11 संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है, जिसमें 6 पुरुष, 5 महिलाएं शामिल हैं.
सरकारी अस्पताओं में जहां 4 लोगों ने अंतिम सांस ली. तो वहीं, जनपद के निजी अस्पताल में 7 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा हैं. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. काशीपुर में 20, खटीमा में 25, सितारगंज में 12, किच्छा में 3, गरदपुर में 2, बाजपुर में 17 जबकि जसपुर में 7 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
जनपद में 332 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित 2367 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि जनपद में कुल 2712 संक्रमित मरीज ही एक्टिव हैं. इसके साथ ही अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 469 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.