काशीपुर: बीजेपी सरकार शिक्षा विभाग में कुछ बदलाव करने जा रही है. इसके चलते त्रिवेंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे मंगलवार को काशीपुर पहुंचे. देहरादून जाते समय कुछ देर के लिए वो मुरादाबाद रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में भी रुके. साथ ही उन्होंने प्रदेश के शिक्षा विभाग और पंचायतों में कुछ अहम फैसले लिए जाने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग निश्चित रूप से प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के देखते हुए कठिनाई और विवादों में रहा है. ऐसे में विभाग में काफी बदलाव के साथ-साथ सकारात्मक काम होना चाहिए. जिसके लिए शिक्षा विभाग में कैबिनेट के माध्यम से कुछ फैसले लिए जाएंगे, जो शिक्षा विभाग में ऐतिहासिक होंगे.