उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में हो सकते है बड़े बदलाव, कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत

मुरादाबाद रोड स्थित लोक निर्माण विभाग में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे अतिथि गृह में रुके. यहां उन्होंने शिक्षा विभाग में तमाम बदलाव होने की बात कही है.

शिक्षा विभाग में हो सकते है बड़े बदलाव.

By

Published : Sep 10, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 11:03 AM IST

काशीपुर: बीजेपी सरकार शिक्षा विभाग में कुछ बदलाव करने जा रही है. इसके चलते त्रिवेंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे मंगलवार को काशीपुर पहुंचे. देहरादून जाते समय कुछ देर के लिए वो मुरादाबाद रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में भी रुके. साथ ही उन्होंने प्रदेश के शिक्षा विभाग और पंचायतों में कुछ अहम फैसले लिए जाने की बात कही.

शिक्षा विभाग में हो सकते है बड़े बदलाव.

इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग निश्चित रूप से प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के देखते हुए कठिनाई और विवादों में रहा है. ऐसे में विभाग में काफी बदलाव के साथ-साथ सकारात्मक काम होना चाहिए. जिसके लिए शिक्षा विभाग में कैबिनेट के माध्यम से कुछ फैसले लिए जाएंगे, जो शिक्षा विभाग में ऐतिहासिक होंगे.

ये भी पढ़ें:देवर की पड़ी गंदी नजर तो पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि पंचायत राज एक्ट में परिवर्तन करके कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं. आज के समय में योग्यता समाज की मांग है. साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव कराए जा रहे हैं. पंचायतों में भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाई जा सके. इसी के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री इस पर सकारात्मक कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 11, 2019, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details