अल्मोड़ाःलोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए उनके घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है. बीजेपी के केंद्रीय नेता और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र केवल जनता को भ्रमित करने के लिए जारी किया है. उन्होंने राहुल गांधी की गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने वाली न्याय योजना को देश की जनता को गुमराह करना करार दिया. साथ ही कहा कि जो जानबूझकर अनर्गल बातें कर रहे हैं, उन्हें सत्ता में नहीं आना चाहिए.