उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंजाब से गांव लौटे युवा खुद हुए क्वॉरेंटाइन, जमकर हो रही तारीफ - युवा होम क्वॉरेंटाइन

उत्तरकाशी की सीमा से सटी टिहरी जिले की नगुन पट्टी के ग्राम पंचायत दड़माली में पंजाब से लौटे आठ युवाओं ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन किया है. सभी अभीतक स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

dhanaulti news
होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 10, 2020, 9:23 AM IST

Updated : Apr 10, 2020, 11:08 AM IST

धनौल्टीः टिहरी जिले की नगुन पट्टी के ग्राम पंचायत दड़माली में पंजाब से लौटे युवाओं ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर मिसाल कायम की है. फिलहाल सभी युवा अभीतक स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी युवा बीती 30 मार्च को पंजाब से गांव लौटे थे. ये सभी वहां पर होटल में नौकरी करते हैं. गांव लौटकर उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन किया है.

पंजाब से गांव लौटे युवा खुद हुए क्वॉरेंटाइन.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद पंजाब से आठ युवा अपने गांव लौटे. उन्होंने गांव पहुंचते ही ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से खुद को होम क्वॉरेंटाइन करने की इच्छा जताई. इसके बाद उन्हें ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कौडू छोटा में रखा गया. ग्रामीणों ने उनके लिए बिस्तर, खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करवाई. साथ ही इसकी सूचना प्रशासन को भी दी.

तहसीलदार उपेंद्र बहुगुणा का कहना है कि अभीतक सभी युवा स्वस्थ हैं. वहीं, प्रधान रीना देवी ने बताया कि सभी लोगों की व्यवस्था उनके परिजन और ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है. साथ ही आस पास के इलाके को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. ये सभी युवा सरकार की ओर से जारी क्वॉरेंटाइन नियमों का पालन कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 10, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details