टिहरी: ऑल वेदर परियोजना के तहत चंबा के दिखोलगांव के पास निर्माणाधीन टनल को जाने वाली सड़क पर काम करते समय ट्रॉली से गिरकर 24 वर्षीय मजदूर अरशद की मौत हो गई. मजदूर टनल पर जाने वाली सड़क पर दीवार निर्माण का कार्य कर रहा था.
पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर करीब पौने दो बजे तीन मजदूर कंक्रीट मिक्सर मशीन की ट्रॉली से सीमेंट का मसाला लेकर जा रहे थे, तभी अचानक ट्रॉली का एक तार मुड़ने से अरशद (पुत्र महबूब) नीचे गिरकर घायल हो गया. साथी लोग उसे उपचार के लिए सीएचसी चंबा लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.