टिहरीःउत्तराखंड में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. टिहरी में भी दो महिलाएं जंगल में घास लेने गईं थीं. तभी अचानाक बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिसकी चपेट में आने से एक महिला बह गई. जिससे उसकी मौत हो गई. काफी खोजबीन के बाद महिला का शव मिला.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के पट्टी नैलचामी के ग्राम सभा जाख निवासी लीला देवी (उम्र 32 वर्ष) पत्नी रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला निकिता के साथ घास लेने जंगल गई थी. जब वो घास लेकर वापस आ रही थी तो उन्हें वापसी में नैलचामी गदेरा को पार करना था. इसी बीच लीला देवी और निकिता नाले को पार करने की कोशिश कर ही रही थी कि तभी अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे लीला देवीपानी के तेज बहाव में बह गईं.
पुलिस की सर्तकता से बची जान. ये भी पढ़ेंःमसूरी में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 की हालत गंभीर
ऐसा देख उनकी साथी निकिता के होश उड़ गए. उसकी चीख पुकार सुनकर ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे और लीला देवी की तलाश शुरू की. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद टीम ने खोजबीन और बचाव कार्य शुरू किया. खोजबीन के दौरान काफी दूरी पर महिला का शव बरामद हुआ. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
पुलिस की सर्तकता से बची जान:वहीं, दूसरी ओर प्रतापनगर के लंबगांव के समीप जलकुर नदी में एक मंदबुद्धि महिला डूब गई थी. जो आगे नदी में जाकर कहीं फंस गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना लंबगांव पुलिस को दी. वहीं, मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष महिपाल रावत ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सकुशल नदी से रेस्क्यू कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, यह मंदबुद्धि महिला ग्राम कंडियाल गांव की रहने वाली है. जिसका नाम अंजली है. जो घर से बिना बताए कहीं भी चली जाती है. पुलिस ने महिला को सकुशल रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा की है.