धनोल्टी: जौनपुर विकासखंड के तुरतुरिया-दबाली मोटर मार्ग निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोनिवि थत्यूड़ के द्वारा ग्रामीणों को मोटर मार्ग निर्माण के नाम पर पहले तो आश्वासन दिया गया और अब भ्रमित किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों ने कहा कि तुरतुरिया-दबाली मोटर मार्ग का निर्माण 2016 में शुरू किया गया था, लेकिन लोनिवि थत्यूड़ की लापरवाही के चलते मोटर मार्ग निर्माण कार्य महज 7 किलोमीटर कार्य होने के बाद रोक दिया गया. इस संबंध में जब ग्रामीणों ने कई बार लोनिवि थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता से मोटर मार्ग निर्माण कार्य के संबंध में पूछा तो उनके द्वारा बार-बार आश्वासन पर आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन मोटर मार्ग निर्माण रुका रहा.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार से शुरू होगा नड्डा का उत्तराखंड दौरा, ये है पूरा कार्यक्रम
इस संबंध ग्रामीण ओम प्रकाश उनियाल ने 16 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की. उसके उत्तर में लोनिवि थत्यूड़ के द्वारा कार्य प्रगति पर होना बताया गया. जब शिकायतकर्ता द्वारा मोटर मार्ग निर्माण का स्थलीय दौरा किया गया तो धरातल पर कुछ भी कार्य प्रगति पर नहीं देखा गया. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने धनोल्टी एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को ज्ञापन सौंपा. एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में वह लोनिवि से बात कर मामले का हल निकालने का प्रयास करेंगे. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
वहीं, लोनिवि अधिशासी अभियंता ने कहा कि कार्य पूरा होने का समय भी निकल चुका है, लेकिन भौगोलिक परिस्थिति विकट होने के कारण दूसरी मशीन बिना सड़क निर्माण के आगे नहीं भेजी जा सकती है. वहीं, जेसीबी ऑपरेटर के छुट्टी पर होने की बात सामने आ रही है. मेरे द्वारा संबंधित ठेकेदारों से बार-बार संपर्क किया जा रहा है. दो-तीन दिन के अन्दर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.