उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी झील के किनारे बसे गांवों में हो रहा भूस्खलन, डर के साए में जीने को मजबूर ग्रामीण

By

Published : Nov 6, 2019, 7:54 AM IST

टिहरी के रौलाकोट गांव के लोगों ने पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी पर विस्थापन न करने का आरोप लगाते हुए मकानों का सर्वे करवाने की मांग की है.

मकान सर्वे को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

टिहरी: रौलाकोट गांव में टिहरी बांध की झील से परेशान ग्रामीणों ने अपने मकानों का सर्वे करवाने की मांग की है. गांव के तीनों तरफ से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस कारण ग्रामीण लगातार डर के साए में रहने को मजबूर हैं. वहीं, ग्रामीणों ने पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी के अधिकारियों पर कुछ मकानों का ही सर्वे करने का आरोप लगाया है.

रौलाकोट के ग्रामीणों ने पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी पर विस्थापन न करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी के अधिकारियों ने गांव के कई मकानों के भुगतान के लिए सर्वे करवा दिया. वहीं, कई लोगों के मकानों का सर्वे नहीं किया. इस कारण ग्रामीणों में गुस्सा बना हुआ है.

मकान सर्वे को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध.

ये भी पढ़ें:सांसद अनिल बलूनी की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे संबित पात्रा, बलूनी के पैतृक गांव में मनाएंगे ईगास पर्व

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी के अधिकारियों द्वारा छोड़े गए मकानों का सर्वे करवाने की मांग की है. वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई करके ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details