उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क को लेकर 16 गांव के ग्रामीणों की बैठक, बनाई आंदोलन की रणनीति

मसूरी-रणोगी-दूघली सड़क मार्ग का डामरीकरण नहीं होने और मसूरी-टिप्डा-जूड्डो मोटर मार्ग पिछले 15 साल से बंद होने को लेकर 16 गांवों के ग्रामीणों ने सर्वदलीय बैठक की. ग्रामीणों ने बैठक में निर्णय लिया कि अगर मांगें नहीं पूरी होती हैं तो 15 दिन बाद आंदोलन किया जाएगा.

tehri
ग्रामीणों की बैठक

By

Published : Jul 26, 2021, 5:13 PM IST

टिहरी: पिछले काफी समय से मसूरी-रणोगी-दूघली सड़क मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ है. मसूरी-टिप्डा-जूड्डो मोटर मार्ग 600 मीटर मार्ग पिछले 15 सालों से बंद है. इसको लेकर रणोगी में 16 गांवों के ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने बंद मार्ग और रणोगी-दूघली मार्ग का डामरीकरण ना होने पर अगले 15 दिनों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी के टिप्डा बैंड में एकत्र हो कर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

दरअसल, प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत मसूरी बैंड से रणोगी जूड्डो का 600 मीटर मोटर मार्ग पिछले 15 सालों से अधिक समय से भूस्खलन की वजह बंद पड़ा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को विकासनगर जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ता है. जबकि यमुना घाटी की लाइफ लाइन इसी मार्ग से होकर जाती है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वो पिछले 15 सालों से बंद सड़क मार्ग को खोलने की मांग कर रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: टिहरी में फट गई 86 करोड़ की सड़क, ऑस्ट्रेलियन टेक्नोलॉजी हुई धड़ाम, सवालों में कंपनी

वहीं, दूसरी क्षेत्र की जनता रोणोगी-दूधली मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की मांग पिछले काफी समय से कर रही है. लोगों का कहना है कि दोनों मांगों को लेकर कई बार धरना प्रर्दशन और लोक सभा चुनाव का बहिष्कार भी किया गया. जिला प्रशासन की टीमों ने मौके पहुंच कर सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया. लेकिन, लोगों की समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो पाया है. इसी को लेकर लोगों ने सर्वदलीय बैठक की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details