टिहरी: पिछले काफी समय से मसूरी-रणोगी-दूघली सड़क मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ है. मसूरी-टिप्डा-जूड्डो मोटर मार्ग 600 मीटर मार्ग पिछले 15 सालों से बंद है. इसको लेकर रणोगी में 16 गांवों के ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने बंद मार्ग और रणोगी-दूघली मार्ग का डामरीकरण ना होने पर अगले 15 दिनों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी के टिप्डा बैंड में एकत्र हो कर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
दरअसल, प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत मसूरी बैंड से रणोगी जूड्डो का 600 मीटर मोटर मार्ग पिछले 15 सालों से अधिक समय से भूस्खलन की वजह बंद पड़ा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को विकासनगर जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ता है. जबकि यमुना घाटी की लाइफ लाइन इसी मार्ग से होकर जाती है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि वो पिछले 15 सालों से बंद सड़क मार्ग को खोलने की मांग कर रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है.