धनौल्टी:जौनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायतघंडियाला में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई. जिसके बाद उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अगली बैठक में कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा तो वे इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे.
बता दें कि ग्राम पंचायत घंडियाला में ग्राम प्रधान श्रीपाल रावत की अध्यक्षता में रोस्टर के अनुसार खुली बैठक का आयोजन होना था. जिसमें ग्रामाणों द्वारा विकास कार्यों के लिए अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखे जाने थे. वहीं, इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे जानकारी दी जानी थी. ऐसे में इस बैठक में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन, मौके पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत आधिकारी के अलावा कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा था. जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया.