टिहरी:पिछले 23 सालों से पुनर्वास की मांग कर रहे आंशिक डूब क्षेत्र तल्ला उप्पू के ग्रामीणों का संघर्ष आखिरकार रंग लाया है. दरअसल प्रभावित ग्रामीणों की झील में समाई भूमि के बदले भूमि दिए जाने का कार्य प्रगति पर है. केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में निर्णय दिया गया है. जिसके बाद अब ग्रामीणों को वर्षों बाद आस जगी है.
ग्रामीण पिछले 23 सालों से विस्थापन की कर रहे थे मांग:भाजपा नेता खेम सिंह चौहान ने बताया कि तल्ला उप्पू के ग्रामीण पिछले 23 सालों से विस्थापन की मांग कर रहे थे और इसको लेकर ग्रामीणों ने समय-समय पर आंदोलन भी किया है. तल्ला उप्पू के ग्रामीणों का मामला अन्य गांवों से अलग था. गांव की सिंचित जमीन झील में समा चुकी थी. जिससे ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया था.उन्होंने कहा कि गांव से ऊपर जो बंजर भूमि थी. जिस पर ग्रामीण करीब 40 सालों से काश्त नहीं कर रहे थे. वह गलती से ग्रामीणों के नाम पर चढ़ गई थी. जिससे भूमि का सही सेटलमेंट न होने से इस मामले में परेशानी आ रही थी.