प्रतापनगरः क्षेत्र के उपली रमोली सेरा मोहलिया मोटर मार्ग पर आज सुबह 8 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. यहां 407 वाहन के खाई में गिर गया. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों द्वारा ड्राइवर राकेश सिंह घायल अवस्था में सीएचसी लंबगांव लाया गया. जहां पर डॉक्टर उपलब्ध न होने के कारण घायल ने उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना को लेकर मृतक राकेश सिंह के परिजनों ने हॉस्पिटल में काफी हंगामा किया.
प्रतापनगरः खाई में गिरा वाहन, इलाज के अभाव में चालक की मौत - खाई में गिरा वाहन
उपली रमोली सेरा मोहलिया मोटर मार्ग पर 407 वाहन के खाई में गिर गया. वहीं, घायल चालक को अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया.
हादसा
यह भी पढ़ेंः लूट और चोरी मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कर रहा था NDA की तैयारी
मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में डॉक्टर्स स्टाफ आदि की व्यवस्थाएं न होने पर रोष जताया है. मामला बढ़ने पर एसडीएम रजा अब्बास ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मृतक राकेश का पोस्टमार्टम लंबगांव सीएचसी में ही करवाने का आश्वासन दिया.
Last Updated : Dec 20, 2019, 3:47 PM IST