उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई में फंसे उत्तराखंड के कई युवा, राज्य सरकार से लगाई मदद की गुहार - मुंबई में उत्तराखंडी लोग

लॉकडाउन के कारण मुंबई के विरार में उत्तरकाशी जिले के 4 लोग फंसे हुए हैं. जबकि, 1 युवा देहरादून जिले का भी विरार में फंसा हुआ है. वहीं, उत्तरकाशी का ही 1 युवा कांदिबली में फंसा है. जो उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

tehri news
मुंबई में फंसे युवा.

By

Published : May 17, 2020, 1:18 PM IST

Updated : May 17, 2020, 3:32 PM IST

धनौल्टीः लॉकडाइन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के कई लोग भी विभिन्न प्रांतों में फंसे हैं. हालांकि, सरकार अब सभी को घर वापस ला रही है. इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जो घर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे ही कुछ युवा मुंबई में फंसे हैं. इन युवाओं ने एक वीडियो जारी कर उत्तराखंड सरकार से वापसी की गुहार लगाई है.

मुंबई में फंसे उत्तराखंड के युवा.

युवाओं ने वीडियो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नैनबाग के राजमोहन सिंह को भेजा है. वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी आपबीती बताई है. युवाओं ने अपनी परेशानी बयां करते हुए कहा है कि वो यहां होटल में काम करते थे, लेकिन अब उनके पैसे खत्म हो चुके हैं. ऐसे में वो जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं. साथ ही बताया है कि उन्होंने पालगढ़ के जिलाधिकारी से घर लौटने के लिए आवेदन किया था. जहां पर उन्हें उत्तराखंड सरकार से अनुमति का हवाला दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःप्रधानों ने किए हाथ खड़े, बोले- 10 हजार रुपए में नहीं कर सकते क्वारंटीन के इंतजाम

मुंबई में फंसे युवा-

  1. प्रवीन रावत, निवासी- बड़कोट, जिला-उत्तरकाशी. फंसे- विरार (मुंबई).
  2. हरिमोहन रावत, निवासी- बड़कोट, जिला-उत्तरकाशी. फंसे- विरार (मुंबई).
  3. मुकेश रावत, निवासी- चकराता, जिला-देहरादून. फंसे- विरार (मुंबई).
  4. अमन रावत, निवासी- चिन्याली सौड़, जिला-उत्तरकाशी. फंसे- विरार (मुंबई).
  5. मयंक भंडारी, निवासी- डुंडा, जिला-उत्तरकाशी. फंसे- कांदिबली (मुंबई).
  6. जगवीर बिष्ट, निवासी- डुंडा, जिला-उत्तरकाशी. फंसे- विरार (मुंबई).

वहीं, युवाओं का कहना है कि कई बार उत्तराखंड सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर भी बात की गई, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. उधर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजमोहन सिंह रावत ने उत्तराखंड सरकार को जल्द महाराष्ट्र सरकार से वार्ता कर मुंबई में फंसे युवाओं को सकुशल वापस लाने की मांग की है.

Last Updated : May 17, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details