उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दलित हत्याकांड में अनुसूचित जाति आयोग ने दी SSP को चेतावनी, हफ्तेभर में मांगी जांच रिपोर्ट - अनुसूचित जाति आयोग

दलित हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने एसएसपी को पत्र भेजकर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

दलित हत्याकांड में अनुसूचित जाति आयोग सख्त

By

Published : May 9, 2019, 3:18 PM IST

टिहरी: शादी समारोह में दलित युवक को पीटने के बाद हुई मौत के मामले में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टिहरी जिले के एसएसपी को पत्र भेजकर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. आयोग ने एसएसपी को एक हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट आयोग को सौंपने की बात कही है.

पढ़ें- जंगल में शिकार करने गए युवक से अनजाने में चली गोली, एक की मौत

पत्र के माध्यम से आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में नहीं सौंपी गई तो अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम 2003 की धारा 12 (क) के तहत दिए गए अधिकारों का प्रयोग कर टिहरी एसएसपी को देहरादून तलब कर पूरे मामले की विवेचना करेगा. साथ ही आयोग ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया है कि आयोग के आदेशों की अवहेलना करना, भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय है.

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के सचिव जीआर नौटियाल का कहना है कि उन्होंने इस मामले की पूरी रिपोर्ट टिहरी एसएसपी से तलब की है, जैसे ही रिपोर्ट आयोग को मिलेगी, रिपोर्ट को जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details