उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील में मिला अज्ञात महिला का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा - धनौल्टी लेटेस्ट न्यूज

टिहरी जिले की कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में बुधवार को टिहरी बांध झील में महिला का शव मिला. महिला का अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 5, 2022, 3:23 PM IST

धनौल्टी: कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत भल्डियाना में टिहरी बांध झील में अज्ञात महिला का शव मिला है, जिसे राजस्व पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया है. मौके पर राजस्व निरीक्षक विजेंद्र रमोला, पीएस भंडारी और राजस्व उप-निरीक्षक विजेंद्र बिष्ट मौजूद थे.

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि भल्डियाना में टिहरी बांध झील में एक शव दिख रहा है. मौके पर पहुंचकर शव निकालने पर देखा कि वह लगभग 40 साल की महिला का है. शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.
पढ़ें-लक्सर: युवक के अपहरण मामले में फरार चल रही महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी

राजस्व पुलिस ने बताया कि महिला के कपड़ों के आधार पर महिला सम्भवतः नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए नई टिहरी जिला अस्पताल भेज दिया गया है. राजस्व पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त हेतु 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details