उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में अफीम की खेती पर चला पुलिस का 'डंडा', 36 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा - अफीम की खेती करने पर ग्रामीणों पर केस

टिहरी के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के नाला गांव में अफीम की खेती पर पुलिस प्रशासन का डंडा चला. यहां बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी. जब टीम गांव पहुंची तो अफीम की खेती करने वाले लोग फरार हो गए. जिसके बाद थाना छाम में 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Tehri Opium Farming
टिहरी में अफीम की खेती

By

Published : Apr 7, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 10:58 PM IST

टिहरी में अफीम की खेती पर चला पुलिस का 'डंडा'.

धनौल्टीःपुलिस प्रशासन ने कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने छाम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर डोडा पोस्त यानी अफीम को नष्ट किया है. इतना ही नहीं अफीम की खेती करने वाले 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं, इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा.

दरअसल, टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर नशे की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कंडीसौड़ तहसील के छाम थाना क्षेत्र में स्थित गांवों में अवैध डोडा पोस्त की खेती की सूचना मिल रही थी. जिस पर कंडीसौड़ तहसीलदार, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आज नगुन पट्टी के नाला गांव पहुंची. जहां खेतों में अफीम की खेती को देख टीम भी दंग रह गई. उधर, जैसे ही टीम गांव में पहुंची तो अवैध अफीम की खेती करने वाले लोग गांव से भाग खड़े हो गए.
ये भी पढ़ेंःपुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद

वहीं, टीम ने अफीम की खेती को नष्ट करने का काम शुरू किया. अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए टीम को काफी पसीना बहाना पड़ा. पूरे कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा है. मामले में छाम थाने में राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर करीब 36 संबंधित खेतों के खातेदार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद संबंधित खातेदार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 7, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details