उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी यूनियन बैंक से 4 करोड़ से ज्यादा के गबन का मामला, आरोपी कैशियर गिरफ्तार - यूनियन बैंक खाताधारकों के रुपये का गबन

टिहरी में यूनियन बैंक में खाताधारकों के करोड़ों रुपयों का गबन करने वाला कैशियर सोमेश डोभाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदननेगी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में चार करोड़ रुपए से ज्यादा के गबन का खुलासा हुआ था. खाताधारक दौलत सिंह रावत समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कैशियर सोमेश डोभाल (Cashier Somesh Dobhal) ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है. घोटाले की सच्चाई सामने आने के बाद से बैंक कैशियर लापता हो गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कैशियर सोमेश डोभाल को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:36 AM IST

टिहरी: यूनियन बैंक खाताधारकों के रुपये का गबन करने वाला कैशियर सोमेश डोभाल को पुलिस ने गिरफ्तार (Union Bank cashier Somesh Doval arrested) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बैंक कैशियर सोमेश डोभाल पुत्र विशंभर डोभाल, निवासी गली नंबर 13, मकान नंबर 149, गंगा नगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.

बता दें कि टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत मदन नेगी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा के गबन का खुलासा हुआ था. खाता धारक दौलत सिंह रावत समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कैशियर सोमेश डोभाल (Cashier Somesh Dobhal) ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है. घोटाले की सच्चाई सामने आने के बाद से बैंक कैशियर लापता हो गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कैशियर सोमेश डोभाल गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: यूनियन बैंक में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन, खाते धारकों की गाढ़ी कमाई ले उड़ा कैशियर

मामले में नई टिहरी थाने में 4 सितंबर 22 को मदन नेगी यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार ने एक प्रार्थना दिया. जिसमें उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा और विशेष सहायक सोमेश डोभाल पर उनके कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया. इस संबंध में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के आदेश पर शाखा चंबा के शाखा प्रबंधक सती लाल ने मदन नेगी बैंक शाखा में तिमाही निरीक्षण किया. जिसमें प्रथम दृष्टया 44 लाख 33 हजार का अंतर पाया गया. जिसके संबंध में विभागीय जांच जारी है.

अवनीश कुमार के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बताया गया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन जारी करने और ग्राहकों के खातों के साथ छेड़छाड़ कर बैंक चेक से करीब 44 लाख और सरकारी धन का गबन किया गया. इस तरह आरोपियों ने करीब अब तक कुल 46 लाख रुपए का गबन किया है. फिलहाल इस संबंध में जांच चल रही है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 6:36 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details