उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरीः पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर, 1 लाख 23 हजार की चरस बरामद

टिहरी पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर के पास 1 किलो 230 ग्राम चरस बरामद हुई है. चरस की कीमत 1 लाख 23 हजार रुपए बताई जा रही है.

charas smuggler
चरस तस्कर

By

Published : Jun 2, 2022, 2:41 PM IST

टिहरी: लंबगांव थाने पुलिस ने स्थालगी तिराहे पर चेकिंग अभियान में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 1 किलो 230 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है. तस्कर की पहचान द्वारिका प्रसाद पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम अमोली पट्टी बारजूला थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है. तस्कर कार से चरस की तस्करी कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर लंबगांव पुलिस ने सुबह साढ़े 7 बजे स्थालगी तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रतलधार उत्तरकाशी की तरफ से आती हुई कार संख्या UK09-TA-1033 को चेक करने हेतु रोका गया तो कार के अंदर से 1 किलो 230 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने तस्कर को तुरंत हिरासत में लेते हुए एनडीपीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: दहेज के लिए दो महिलाओं को घर से निकाला, कोर्ट के आदेश के बाद भी पतियों की गिरफ्तारी नहीं

आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि उत्तरकाशी से चरस लाकर श्रीनगर में छोटी-छोटी मात्रा में कॉलेज के बच्चों को बेचता है. बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख 23 हजार रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details