उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी सांसद ने अधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, विकासकार्यों की भी की समीक्षा - MP Mala Rajya Laxmi Shah in Tehri

टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अधिकारियों को अनुशासन में रहने की नसीहत दी है. उन्होंने अधिकारियों से बैठक के दौरान आपस में बात न करने, मोबाइल स्विच ऑफ या साइलेंट करने के निर्देश दिये हैं.

Etv Bharat
टिहरी सांसद ने अधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

By

Published : Apr 20, 2023, 6:04 PM IST

टिहरी सांसद ने अधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

टिहरी:भाजपा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिला कार्यालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभागों के कार्य प्रगति रिपोर्ट के बारे में चर्चा करते हुए विकास कार्यों की जानकारी ली. सासंद अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अनुशासन में रहकर बैठक में रहने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा बैठक के समय आपस में कोई भी बात ना करें, अपने मोबाइल को स्विच ऑफ या साइलेंट करने के निर्देश भी भाजपा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने दिये.

भाजपा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा यदि अधिकारी बैठक में ही अनुशासन नहीं दिखाते तो यहां आने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा पिछली बैठक में भी उन्होंने अनुशासन से संबंधित निर्देश दिये थे, जो इस बैठक में नहीं देखने को मिला. टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने कहा अधिकारी हो या फिर कर्मचारी सभी को अनुशासन में रहना चाहिए.

पढ़ें-'लैंड जिहाद' मामले पर अटैकिंग मोड में सीएम धामी, बोले, उत्तराखंड में रचा गया बड़ा 'षडयंत्र', अब होगा एक्शन

टिहरी जिले को बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार मिला है. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा सभी लोगों ने जिम्मेदारी और मेहनत से काम किया है, वे सभी को धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा टिहरी के विकास में सबको आगे आने की जरूरत है. सबके साथ और सहयोग से ही टिहरी को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा के ओणी गांव का चयन जी 20 की बैठक के लिए चयनित किया गया है, जो कि गर्व की बात है. भाजपा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details