उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी सांसद ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए 2 करोड़ रुपए - कोरोना रोकथाम के लिए टिहरी सांसद ने दिए 2 करोड़ रूपये

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन इलाकों में संक्रमण को रोकने के लिए 2 करोड़ की राशि सांसद निधि से जारी की है.

Tehri
टिहरी

By

Published : May 12, 2021, 7:09 AM IST

टिहरी: कोरोना संक्रमण के बीच जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन इलाकों के लिए कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए धनराशि सांसद निधि से दी है.

मंगलवार को टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने देहरादून, उत्तरकाशी और प्रतापनगर में कोविड-19 नियंत्रण के लिए राहत राशि के रूप में तकरीबन 2 करोड़ रुपए अपने सांसद निधि से दिए हैं.

टिहरी सांसद ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए 2 करोड़ रुपए.

ये भी पढ़ेंः मंत्री सतपाल महाराज ने किया भेल के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

सांसद माला राज्यलक्ष्मी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उनके द्वारा 1 करोड़ रुपए गढ़ी कैंट में बन रहे कोविड अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के लिए अपने सांसद निधि से स्वीकृति प्रदान की गई है.

इसके अलावा उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 46 लाख रुपए और प्रताप नगर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपए की मदद सांसद निधि से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details