टिहरी:जिला अस्पताल में लगातार मरीजों को बिना इलाज दिये सीधे रेफर करने, गर्भवती महिलाओं को ट्रीटमेंट न दिये जाने व अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व सीटी स्कैन सेवायें मरीजों को न देने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
विधायक ने पीपीपी मोड पर अस्पताल प्रबंधन देख रहे जौली ग्रांट अस्पताल के प्रबंधकों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मरीजों को सीधे रेफर करने की शिकायतें लोग कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल में पैथोलॉजी सहित सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड न किये जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल कोविड अस्पताल नहीं है, इसलिए यहां पर मरीजों को सभी तरह की सुविधायें देनी चाहिए.
विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से एक मई से 17 मई तक अस्पताल की ओपीडी, डिलीवरी, सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड किये जाने की रिपोर्ट तलब की है.