उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक नेगी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मांगी रिपोर्ट - Tehri Corona Epidemic News

विधायक ने शिकायतें मिलने पर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने 1 मई से अब तक की पूरी रिपोर्ट तलब की है.

district hospital
टिहरी समाचार

By

Published : May 18, 2021, 12:02 PM IST

टिहरी:जिला अस्पताल में लगातार मरीजों को बिना इलाज दिये सीधे रेफर करने, गर्भवती महिलाओं को ट्रीटमेंट न दिये जाने व अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व सीटी स्कैन सेवायें मरीजों को न देने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

विधायक ने जिला अस्पताल से मांगी रिपोर्ट.

विधायक ने पीपीपी मोड पर अस्पताल प्रबंधन देख रहे जौली ग्रांट अस्पताल के प्रबंधकों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मरीजों को सीधे रेफर करने की शिकायतें लोग कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल में पैथोलॉजी सहित सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड न किये जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल कोविड अस्पताल नहीं है, इसलिए यहां पर मरीजों को सभी तरह की सुविधायें देनी चाहिए.

विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से एक मई से 17 मई तक अस्पताल की ओपीडी, डिलीवरी, सीटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड किये जाने की रिपोर्ट तलब की है.

ये भी पढ़िए: गजा अस्पताल में बनेगा 50 बेड का कोविड सेंटर, ग्राम प्रधानों से वर्चुअल मीटिंग करेंगी DM


विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को हिदायत देते हुये कहा कि अस्पताल में परमानेंट डाक्टरों की नियुक्ति करें. देखा जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन 15-15 दिन के भीतर डाक्टर बदल रहे हैं. इससे मरीजों को संतोषजनक इलाज नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल की व्यवस्थायें न सुधरने पर विधायक ने कड़ी कार्रवाई के लिए अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर जल्दी सुधार नहीं लाते हैं तो फिर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details