उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का समापन, 27 देशों के पैराग्लाइडर्स ने लिया हिस्सा - Five day international acro festival

Tehri Acro Festival concludes ​टिहरी में पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल खत्म हो गया है. टिहरी अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल में 27 देशों के पैराग्लाइडिंग पायलेट्स ने हिस्सा लिया. एक्रो फेस्टिवल में बैंड यूफोरिया, पांडवाज, भैरव जैसे प्रसिद्ध बैंड्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी.

Etv Bharat
टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का समापन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 6:05 PM IST

टिहरी: कोटी कॉलोनी में टिहरी एक्रो फेस्टिवल का समापन हो गया है. टिहरी एक्रो फेस्टिवल में देश विदेश से आये कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. समापन कार्यक्रम में आर्मी बैंड ने रंगारग प्रस्तुति दी. इसके साथ ही फेस्टिवल के दौरान देशी विदेशी पायलटों ने सोलो फ्लाईट, सिंक्रो फ्लाईट्स, विंग शूट जम्प, और डी-बैग शो करते हुए करतब दिखाये.

मंगलवार पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का समापन हो गया. प्रतियोगिता में भारत सहित 27 देशों के पैराग्लाइडिंग पायलेट्स ने हिस्सा लिया. जिसमें 54 विदेशी और 124 भारतीय पैराग्लाइडिंग पायलेट शामिल थे. जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया एसआईवी कप में गौतम प्रथम, भरत कोंजेंटी द्वितीय और निखिल ठाकुर तृतीय रहे. महिला वर्ग में एकमात्र एकल प्रतियोगी प्रिया जैन विजेता बनी. एक्रो कप में विजय ठाकुर, मनोज कुमार द्वितीय और गौरव तृतीय रहे.

टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का समापन

पढे़ं-‘टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल‘ में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने दिखाए करतब, देंखे वीडियो

यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा इस तरह का आयोजन पहली बार टिहरी झील में किया गया है. जिससे स्पष्ट है कि अब पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में लोग यहां आएंगे. उन्होंने कहा देश में समग्र साहसिक खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार की अभी भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा पर्यटन विभाग पैराग्लाइडिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, राफ्टिंग जैसी गतिविधियों के साथ टिहरी को एडवेंचर हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल

पढे़ं-टिहरी में पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

इस दौरान बैंड यूफोरिया, पांडवाज, भैरव जैसे प्रसिद्ध बैंड्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. प्रतियोगिता के एसआईवी कप के पुरूष वर्ग में गौतम और महिला वर्ग में प्रिया जैन और एक्रो कप में विजय ठाकुर पहले स्थान पर रहे. विजेताओं को ट्रॉफी, नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details