उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कक्षा 6 तक के बच्चों को मिला ई बुक टेबलेट, बस्ते के बोझ से मिलेगा छुटकारा - SCHOOL NEWS

नरेंद्रनगर में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ई बुक टेबलेट लॉन्च किया. कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 तक के बच्चों को टेबलेट वितरण किया गया. जिससे आने वाले समय में बच्चों को बस्ते के बोझ से छुटकारा मिल सके.

ETV BHARAT
स्कुली बच्चें

By

Published : Feb 20, 2020, 7:43 PM IST

नरेंद्र नगर : गुरुवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने माध्यमिक वर्ग के कक्षा 6 तक के बच्चों को ई बुक टेबलेट दिए. बच्चों पर बस्तों का बोझ कम करने के लिए टेबलेट फोन ई बुक का वितरण किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में पठन-पाठन के क्षेत्र में बच्चों को कोई असुविधा ना हो. टेबलेट के माध्यम से बच्चे एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना सीखेंगे.

बता दें कि नरेंद्रनगर में कृषि मंत्री उनियाल ने एक संस्था में ई बुक टेबलेट का लॉचिंग किया. टेबलेट फोन ई बुक के नाम से बच्चों को पठन-पाठन के लिए सरकारी स्कूलों को दिए जा रहे हैं. जिसमें कक्षा 6 तक का सिलेबस रखा गया है, जो विद्यालयों में ही ई-बुक लैब में रखा जाएगा. कक्षा 6 पास करने के बाद बच्चों को यह टेबलेट दोबारा विद्यालय में जमा करने होंगे. जिसका उपयोग दूसरे बच्चे करेंगे.

कृषि मंत्री ने बांटे स्कूली बच्चों को टेबलेट.

वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से 5 विद्यालयों को 43 टेबलेट ई बुक वितरण किए.

  • राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंडोला खाल - 08
  • राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजीव ग्राम - 05
  • राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर - 07
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर - 08
  • राजकीय इंटर कॉलेज दुआंधार - 01

कृषि मंत्री ने पांच विद्यालयों को टेबलेट ई बुक फोन देकर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details