नरेंद्र नगर : गुरुवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने माध्यमिक वर्ग के कक्षा 6 तक के बच्चों को ई बुक टेबलेट दिए. बच्चों पर बस्तों का बोझ कम करने के लिए टेबलेट फोन ई बुक का वितरण किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में पठन-पाठन के क्षेत्र में बच्चों को कोई असुविधा ना हो. टेबलेट के माध्यम से बच्चे एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना सीखेंगे.
बता दें कि नरेंद्रनगर में कृषि मंत्री उनियाल ने एक संस्था में ई बुक टेबलेट का लॉचिंग किया. टेबलेट फोन ई बुक के नाम से बच्चों को पठन-पाठन के लिए सरकारी स्कूलों को दिए जा रहे हैं. जिसमें कक्षा 6 तक का सिलेबस रखा गया है, जो विद्यालयों में ही ई-बुक लैब में रखा जाएगा. कक्षा 6 पास करने के बाद बच्चों को यह टेबलेट दोबारा विद्यालय में जमा करने होंगे. जिसका उपयोग दूसरे बच्चे करेंगे.