उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने बनाए 35 तरह के पकवान - टिहरी हिंदी समाचार

स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की ओर से आयोजित कार्यशाला के छठवें दिन जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने विभिन्न पकवानों को देख कर होटल मैनेजमेंट के छात्रों की खूब तारीफ की.

tehri
होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने बनाए 35 तरह के पकवान

By

Published : Mar 20, 2021, 1:59 PM IST

टिहरी:स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इसके छठवें दिन जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को तौर पर शिरकत की. इस दौरान उन्होंने होटल मैनेजमेंट के छात्रों की ओर से बनाए गए अनेक पकवानों को देखकर उनकी खूब प्रशंसा की.

स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की ओर से आयोजित कार्यशाला के छठवें दिन जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और विभिन्न पकवानों को देख कर होटल मैनेजमेंट के छात्रों की खूब तारीफ की. इस कार्यशाला में संस्थान के चारों सेमेस्टर के 70 छात्रों ने कुल 35 तरह के पकवान बनाए. इसमें स्थानीय उत्पाद कोदे की बर्फी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रही.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ के फटी जींस वाले बयान पर जानिए क्या है युवाओं की राय

वहीं, जिलाधिकारी ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन होने से होटल मैनेजमेंट के छात्रों में पाक कलाओं का हुनर और निखरेगा, जो कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का आधार एवं सफलता की सीढ़ी बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details