टिहरी: ग्रेटर नोएडा के GIMS हॉस्पिटल से टिहरी के बौराड़ी हॉस्पिटल में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे डॉक्टर कुलभूषण त्यागी पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन हैं. उन्हें जीएमवीएन गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया है. टिहरी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी नन्हीं बच्ची अमूल्य का जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्हें सरप्राइज भी दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि डॉक्टर कुलभूषण त्यागी GIMS में सेवाएं पूरी करने से पहले 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके थे. लेकिन टिहरी जिला प्रशासन के आदेश पर उन्होंने एक बार फिर 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड कबूला. इस बीच उनकी बच्ची अमूल्य का 5 मई को जन्मदिन था. इस बात का पता लगने पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग पंत और मोनू ने डॉक्टर दंपति को सरप्राइज दिया और उनकी बेटी का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया.