उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश्वर पैन्यूली बोले- हर हाल में लड़ूंगा चुनाव, चाहे निर्दलीय लड़ना पड़े - Tehri Pratapnagar Assembly

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और CA राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कहा है कि अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस ने उनकी अनदेखी कर प्रत्याशी नहीं बदला, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

assembly elections 2022
assembly elections 2022

By

Published : Sep 6, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 3:56 PM IST

टिहरी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और CA राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने उन अफवाहों पर विराम लगाया है, जिसमें कुछ लोगों ने उनके कांग्रेस पार्टी न होने की बात कही जा रही है. पैन्यूली ने कहा है कि वह प्रतापनगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रमुख दावेदार हैं. अगर पार्टी ने उनकी अनदेखी की तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा है कि अगर बीजेपी और कांग्रेस अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारती है, तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.

रविवार को बौराड़ी में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता पैन्यूली ने कहा कि उनके कांग्रेस पार्टी में न होने के लेकर कई लोग भ्रम फैला रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि वह बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापगनर की समस्याओं को लेकर संघर्षरत हैं. बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के लोगों को सरकार को निःशुल्क बिजली, पानी की सुविधा मुहैया करानी चाहिए क्योंकि टिहरी बांध के कारण प्रतापनगर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश्वर पैन्यूली.

उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां बिजली फ्री देने की बात कह रही हैं परंतु टिहरी वासियों का वैसे भी बिजली पर पहला अधिकार है, जिन्हें फ्री मिलनी चाहिए. यहां की जनता ने बांध को बनाने के लिए अपना सब कुछ खोया है.

पढ़ें- पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर FIR, योगी सरकार पर दिया था ये विवादित बयान

पैन्यूली ने कहा कि टिहरी बांध से बिजली का उत्पादन कर टीएचडीसी राज्य सरकार को 200 करोड़ का राजस्व देती है. टीएचडीसी से प्राप्त राजस्व से सरकार को बांध प्रभावितों को निःशुल्क बिजली और पानी देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौर में क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बिंदु संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कराया, आगे भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे.

उन्होंने टीएचडीसी के सीएसआर मद से प्रतापनगर क्षेत्र में स्पोट्र्स और सेम-मुखेम में संस्कृत विवि खोलने की मांग की है. उन्होंने बताया कि थौलधार विकासखंड के भल्डियाना में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान को इस संबंध में पत्र भी सौंपा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने उनकी अनदेखी कर प्रत्याशी नहीं बदला, तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Sep 6, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details