उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री NH 94 पर मलबा आने से सड़क धंसी, 15 घंटों से आवाजाही ठप - टिहरी की ताजा खबरें

Rishikesh Gangotri National Highway 94 Closed ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर मलबा आने से बगरधार में 3 मीटर सड़क धंस गई है. जिससे मार्ग पर आवाजाही ठप है. वहीं, सड़क बनाने में बारिश और कोहरा खलल डाल रहा है. ऐसे में सड़क बनाने के काम को बार-बार रोकना पड़ रहा है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि सब सही रहा, तो शाम तक मार्ग बहाल हो सकता है.

Tehri
Tehri

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 6:04 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:47 PM IST

ऋषिकेश-गंगोत्री NH 94 पर मलबा आने से सड़क धंसी

टिहरी:ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 अंतर्गत आने वाले ऋषिकेश चंबा के बीच नरेंद्र नगर के पास बगरधार में 3 मीटर सड़क पूरी तरह से धंसकर टूट गई है. जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. सूचना मिलने के बाद सड़क बनाने के लिए दोनों तरफ से दो मशीनें लगाई गई हैं. वहीं, अगर सब ठीक रहा तो, शाम तक सड़क बन जाएगी, लेकिन कोहरा, बारिश और बड़े-बड़े पत्थर आने के कारण सड़क बनाने का काम बार-बार रोकना पड़ रहा है.

मार्ग बनाने में बारिश डाल रही खलल:सोमवार रात को फिर से यहीं पर भारी मलबा आने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई. स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क की देखभाल कर रही कार्यदाई संस्था एमजीसीपीएल को सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए. वहीं, जरूरी काम से जाने वालों को देहरादून-मसूरी-चंबा से होकर भारी दूरी तय करनी पड़ रही है. एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर एनके यादव ने बताया कि अगर बारिश खलल नहीं डालती है, तो आज देर शाम तक रोड खुलने की संभावना है.
ये भी पढ़े:बारिश का कहर: ऋषिकेश के पास नीलकंठ मार्ग पर हुआ भूस्खलन, 24 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट

जरूरी सामानों की आपूर्ति हुई ठप:हरिद्वार देहरादून से लेकर टिहरी और उत्तरकाशी की लाइफ लाइन मानी जानें वाली इस रोड के बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ट्रकों व अन्य वाहनों के खड़े रहने से दूध, सब्जी और राशन आपूर्ति ठप हो गई है. इसके अलावा स्कूल व कार्यालयों में जाने वाले शिक्षक-कर्मचारियों को भी मुसीबतों से दो-चार होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़े:लैंडस्लाइड से बंद हुआ ऋषिकेश-बदरीनाथ NH-58 सुचारू, थराली में जेसीबी से निकाली मलबे में फंसी कार

Last Updated : Aug 22, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details