टिहरीःऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कंडीसौड़ के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है. इससे हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं, मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन मलबा ज्यादा होने से हाईवे के खुलने में देरी हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 कंडीसौड़ और चंबा के बीच स्यांसू गांव के पास बंद हो गया है. यहां पर पहाड़ी से भारी भरकम मलबा आ गया है. मलबा आने से हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिसके चलते चारधाम यात्रियों के साथ स्थानीय लोग भी फंस गए हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ेंःगड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे, जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं लोग