उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कंडीसौड़ के पास आया भारी मलबा, यात्रियों की बढ़ी परेशानी - उत्तराखंड ताजा खबर

Rishikesh Gangotri Highway Closed in Tehri ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 मलबा आने से बंद हो गया है. यह मलबा कंडीसौड़ और चंबा के बीच स्यांसू गांव के पास आया है. मलबा काफी ज्यादा आया है. ऐसे में हाईवे खुलने में समय लग सकता है.

Rishikesh Gangotri Highway Closed
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कंडीसौड के पास आया भारी मलबा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 5:30 PM IST

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर आया भारी मलबा

टिहरीःऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कंडीसौड़ के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है. इससे हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं, मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन मलबा ज्यादा होने से हाईवे के खुलने में देरी हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 कंडीसौड़ और चंबा के बीच स्यांसू गांव के पास बंद हो गया है. यहां पर पहाड़ी से भारी भरकम मलबा आ गया है. मलबा आने से हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिसके चलते चारधाम यात्रियों के साथ स्थानीय लोग भी फंस गए हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ेंःगड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे, जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं लोग

उनका कहना है कि मार्ग बंद होने के करीब 2 घंटे बाद कंपनी की एक मशीन मौके पर पहुंची, लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक कर हो रहे भूस्खलन से मार्ग खोलने में दिक्कत पैदा हो रही है. उधर, हाईवे बंद होने की सूचना पर छाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस कुछ यात्रियों को वाया मैंडखाल से उनके गंतव्यों की ओर भेज रही है. वहीं, हाईवे खुलने में काफी वक्त लग सकता है.

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बंद

गौर हो कि ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हाईवे के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. जिसके चलते बिन बरसात भी पहाड़ियां दरक रही हैं. जिसके चलते सड़क बंद हो रही है. इसके अलावा इस वक्त चारधाम यात्रा भी चल रही है. ऐसे में काफी संख्या में यात्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Oct 27, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details