टिहरी:ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 (Rishikesh Gangotri National Highway) के अंतर्गत ऋषिकेश से चंबा के बीच रात को वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. कुछ दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा चारधाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े, इसलिए मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है. जिला प्रशासन (Tehri District Administration) ने बीआरओ को सड़कों को दुरुस्त रखने और जहां पर भी लैंडस्लाइड हुआ है उसका ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए हैं. जिससे चारधाम यात्रियों का सफर आसान हो सके.
गौर हो कि ऋषिकेश चंबा हाईवे पर जिला प्रशासन के निर्देश पर बीआरओ ने नागणी जलधार गांव के समीप भूस्खलन जोन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. नागणी जलधार गांव के समीप ऋषिकेश चंबा हाईवे पर रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. रात के समय बीआरओ भूस्खलन नागणी जड़धार गांव के समीप पहाड़ी पर कटिंग का कार्य करेगा, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान नागणी में भूस्खलन जोन मुसीबत का सबब ना बनें.