टिहरी: उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पहली बार दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा दिखाई दिया है. टिहरी जिले के देवलसारी स्थित श्रीदेव सुमन तितली पार्क में दिन में उड़ने वाला ये दुर्लभ पतंगा (एचिलूरा बाइफासियाटा) देखा गया है. पार्क के चयाणा खड्ड में बड़ी संख्या में इस तरह के पतंगे देखे जा रहे हैं. तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी के मुताबिक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल में देखा गया है. इससे पहले साल 1893 में नैनीताल में दिखाई दिया था.
देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति के अरुण गौड़ को श्रीदेव सुमन तितली पार्क के चयाणा खड्ड क्षेत्र में चार दिन पहले यह दुर्लभ पंतगा नजर आया. इस इलाके में रात में उड़ने वाले पतंगे बहुतायत में हैं, मगर दिन में उड़ने वाला पतंगा यहां पहली बार दिखाई दिया है. अरुण गौड़ ने इस पतंगे के बारे में तितली ट्रस्ट के संजय सोंधी को जानकारी दी. सोंधी ने भी देवलसारी जाकर इन खूबसूरत पतंगों का दिदार किया.
पढ़ें- विश्व डाक दिवस 2020: पोस्टमैन बने 'स्मार्ट', डिजिटल इंडिया की ओर बढ़े कदम
सोंधी बताते हैं कि तमाम रिकॉर्ड देखने के बाद ये बात सामने आई कि एचिलूरा बाइफासियाटा नामक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल क्षेत्र में नजर आया है. उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ पतंगे के देवलसारी में दिखने से साफ है कि यहां की जैव विविधता और ज्यादा सशक्त हुई है. यह क्षेत्र के लिए शुभ संकेत हैं.