उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह शहीद, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - SSI Rajendra Singh Shaheed

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव देवप्रयाग के कोटी लाया गया. जहां उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.

Rajendra Singh Shaheed
राजेंद्र सिंह शहीद

By

Published : Mar 15, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 3:54 PM IST

देवप्रयागःछत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के 53वीं बटालियन के एसएसआई देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह शहीद हो गए. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. जिसके बाद उन्हें अंतिम विदाई दी गई. ब्लास्ट में एक अन्य जवान भी घायल हुआ है. घटना के बाद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके के ढ़ोगरीबेड़ी में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया हुआ था. यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य की सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी के पास है.

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह शहीद.

ये भी पढ़ेंः नागालैंड में उत्तराखंड का लाल शहीद, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, एसएसआई राजेंद्र सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी धमाका हो गया. धमाके में एसएसआई राजेंद्र सिंह शहीद हो गए. मंगलवार सुबह राजेंद्र सिंह का पार्थिव देह कोटी लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

घटना के बाद से उक्त इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ब्लास्ट में एक हेड कॉन्स्टेबल महेश बुरी तरह से जख्मी हैं. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details