टिहरी:मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार टिहरी पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने टिहरी झील का निरीक्षण किया आसपास हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया. साथ ही टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने ₹16431.72 लाख लागत की 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम धामी ने सेममुखेम नागराज मंदिर को छठवां धाम बनाने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार टिहरी पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने टिहरी झील का निरीक्षण किया आसपास हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया. साथ ही टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही टिहरी झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य सरकार स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का काम भी करेगी.
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है. इसलिए उनका सपना है कि टिहरी झील में सी प्लेन उतारा जाए. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है कि टिहरी झील और आसपास को क्षेत्र को विश्वस्तर पर पहचान दिलाई जाए. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार विश्व स्तर के कंसल्टेंट लाकर टिहरी शहर को आधुनिक शहर बनाएंगे. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन टिहरी में होगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संत समाज के सहयोग और सरकार के समन्वय से उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने का प्रयास है. इस विषय पर सरकार काम कर रही है. इसके साथ ही सरकार टिहरी झील और आसपास के पर्यटन को विश्व स्तर का पर्यटन क्षेत्र विकसित करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि टिहरी का पर्यटन विश्व प्रसिद्ध हो इसके लिए भारत सरकार की 1200 करोड़ रुपये का सहयोग भी मिल चुका है.
पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए हम आगामी 10 सालों को ध्यान में रखते हुए नई योजनाएं बना रहे हैं. आने वाले 10 वर्षों में हमारा उत्तराखंड हर क्षेत्र में नबंर वन उत्तराखंड होगा. सीएम ने उत्तराखंड में शिक्षा, चिकित्सा, उद्यान, पर्यटन, ऊर्जा और यहां की सड़कों की दिशा में बहुत तेजी से काम हुआ है.
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उसके साथ ही बदरीनाथ धाम में के मास्टर प्लान के तहत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कोरोना काल में भी 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से गरीब लोगों को खाद्यान्न देने के काम किया है.