उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम: प्रेग्नेंट नर्स पति संग कर रही मरीजों की सेवा

जिला अस्पताल बौराड़ी में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ हरीश तिवारी और मोनिका तिवारी पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. मोनिका 7 महीने की प्रेग्नेंट भी हैं. वो अस्पताल के गायनी विभाग में कार्यरत हैं. पति हरीश तिवारी इमरजेंसी विभाग में कार्यरत हैं.

tehri news
नर्सिग युवा दंपति

By

Published : May 15, 2020, 1:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:19 AM IST

टिहरीःवैश्विक महामारी कोविड 19 की जंग में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. इन्हीं कोरोना वॉरियर्स में टिहरी के नर्सिंग युवा दंपती चर्चा का विषय बने हुए हैं. नर्स मोनिका अपने पति के साथ मरीजों के इलाज में जुटी हैं. मोनिका 7 महीने की गर्भवती भी हैं. इसके बावजूद भी वो जिला अस्पताल बौराड़ी में लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं.

प्रेग्नेंट नर्स पति संग कर रही मरीजों की सेवा.

दरअसल, टिहरी के जिला अस्पताल बौराड़ी में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ हरीश तिवारी और मोनिका तिवारी पूरी मेहनत से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. मोनिका 7 महीने की प्रेग्नेंट भी हैं. वो अस्पताल के गायनी विभाग में कार्यरत हैं. पति हरीश तिवारी इमरजेंसी विभाग में तैनात हैं. हरीश जौलीग्रांट के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षक मीना को 'कोरोना वारियर्स ऑफ द डे' सम्मान

लॉकडाउन के बाद से ही दोनों पति-पत्नी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. दोनों की एक ही शिफ्ट में ड्यूटी लगी है. उनका कहना है कि जब वो दूसरों की सेवा करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है. मोनिका ने बताया कि उनके पति उन्हें काफी प्रेरित करते हैं. जब उन्हें लगेगा कि अब उनसे ड्यूटी नहीं हो पाएगी तो वो छुट्टी लेकर घर जाएंगी. फिलहाल, वो अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी कर रही हैं.

वहीं, हरीश तिवारी का कहना है कि उनके माता-पिता ने इस फैसले का विरोध किया था. परिजनों ने कहा था कि होने वाले बच्चे और उसकी सेहत के लिए वो छुट्टी लेकर घर आ जाए, लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में पहले अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता देने का फैसला लिया. मोनिका और हरीश के इस फैसले की जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details