उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील के पास खाई में कूदा युवक, पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला - खाई में कूदे युवक का रेस्क्यू

एम्स ऋषिकेश से इलाज कराकर वापस लौट रहा एक युवक टिहरी झील के पास खाई में कूद गया. उसे पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. युवक चमोली जिले के दसौली पट्टी के आरो गांव का है.

tehri police
खाई में कूदा युवक

By

Published : Sep 1, 2021, 7:26 PM IST

टिहरीः कोटी कॉलोनी के पास एक युवक खाई में कूद गया. उसे पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. खाई में कूदा युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. फिलहाल, उसे परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मामला टिहरी झील के पास का है. जहां परिजन चमोली जिले के दसौली पट्टी के आरो गांव निवासी अनिल सिंह का AIIMS ऋषिकेश से इलाज कराने के बाद वापस घर ले जा रहे थे. वो कोटी कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप में वाहन में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके. तभी अनिल सिंह ने वाहन से उतरकर सीधे खाई में छलांग लगा दी. जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए. बताया जा रहा है कि अनिल मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों ने फाड़े MLA भरत चौधरी के पोस्टर, विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी

वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के जवान पद्म सिंह, निशांत रमोला, अनिल चौहान आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने खाई में उतर कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. खाई में काफी नीचे उतरने पर अनिल सिंह एक पेड़ के नीचे बैठा मिला, लेकिन वो वापस आने को तैयार ही नहीं हुआ. पुलिस ने उसे काफी समझा-बुझाकर अपनी पीठ पर लादकर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details