टिहरीः कोटी कॉलोनी के पास एक युवक खाई में कूद गया. उसे पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. खाई में कूदा युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. फिलहाल, उसे परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला टिहरी झील के पास का है. जहां परिजन चमोली जिले के दसौली पट्टी के आरो गांव निवासी अनिल सिंह का AIIMS ऋषिकेश से इलाज कराने के बाद वापस घर ले जा रहे थे. वो कोटी कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप में वाहन में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके. तभी अनिल सिंह ने वाहन से उतरकर सीधे खाई में छलांग लगा दी. जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए. बताया जा रहा है कि अनिल मानसिक रूप से अस्वस्थ है.