टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत टिहरी जिले के समीप चंबा बाईपास के लिए बनाए जा रही सुरंग लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. सुरंग के कारण लोगों के आशियानों में दरारे और फर्श पर गड्ढे बन गए हैं. जिससे लोगों का पारा चढ़ा हुआ है. वहीं लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सुरंग का कार्य रुकवाया दिया. लोगों ने कहा कि परेशानी से अवगत कराने के बाद भी शासन-प्रशासन के अधिकारी उनकी समस्याओं से गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
सुरंग निर्माण के कारण कई घरों में पड़ी दरारें, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रुकवाया कार्य
ग्रामीणों ने कहा कि उनके पुश्तैनी घरों में दरार पड़ गई है. शिकायत करने के बाद भी शासन- प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आस-पास के मकानों में जो खतरा बना हुआ है और मकान में दरारें बढ़ती जा रही हैं. साथ ही कार्यदायी संस्था से मुआवजा देने की मांग की है.
गौर हो कि ग्रामीणों ने कहा कि उनके पुश्तैनी घरों में दरार पड़ गई है. शिकायत करने के बाद भी शासन- प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आस-पास के मकानों में जो खतरा बना हुआ है और मकान में दरारें बढ़ती जा रही हैं. साथ ही कार्यदायी संस्था से मुआवजा देने की मांग की है.
चंबा के मठिया गांव के ग्रामीणों ने गांव के पास बनाई जा रही सुरंग का कार्य दूसरे दिन भी रोके रखा. साथ ही लोगों ने कंपनी और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पहले उनके मकानों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं उसके बाद सुरंग बनाई जाए.वहीं लोगों ने प्रशासन को समस्या को गंभीरता से न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. लोगों ने कहा कि परेशानी से अवगत कराने के बाद भी शासन-प्रशासन के अधिकारी उनकी समस्याओं से गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.