धनौल्टी: नईटिहरी में एआरटीओ कार्यालय पर ताला लटका हुआ है. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी पंचायत चुनाव संबंधी ड्यूटी में लगे हुए हैं. विभाग की ओर से इसकी जानकारी कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दी गई है.
एआरटीओ कार्यालय में काम करवाने पहुंचे घनसाली निवासी अंकित रावत का कहना है कि विभाग की ओर पहले से कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई है. इतनी दूर से जब वो यहां पर पहुंचे हैं तो कार्यालय बंद है. इसलिए उनको आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में जब लोगों द्वारा फोन से सम्पर्क करना चाहा तो अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं.