उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती बस में खुला रेडिएटर का ढक्कन, 7 यात्री झुलसे, 108 की मदद से भेजा हॉस्पिटल - यात्री

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी से लंबगांव होते हुए श्रीनगर जा रही यूए 07N8031 सर्विस बस का रेडिएटर का ढक्कन खुलने से ये हादसा हुआ. अचानक हुए इस हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई. जिसमें  7 यात्री बुरी तरह झुलस गए.

घायल यात्री.

By

Published : Jun 5, 2019, 1:56 PM IST

टिहरी: उत्तरकाशी से लंबगांव होते हुए श्रीनगर जा रही सर्विस बस का रेडिएटर का ढक्कन खुलने से 7 यात्री झुलस गए. जिसमें महिलाओं के साथ ही बच्चे भी है. घायलों को 108 की मदद से लंबगांव अस्पताल भेजा गया है.

चलती बस में खुला रेडिएटर का ढक्कन.
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी से लंबगांव होते हुए श्रीनगर जा रही यूए 07N8031 सर्विस बस का रेडिएटर का ढक्कन खुलने से ये हादसा हुआ. अचानक हुए इस हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई. जिसमें 7 यात्री बुरी तरह झुलस गए. लोगों की सूचना पर 108 वाहन मौके पर पहुंची जिसके बाद झुलसे यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details