उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: बौराड़ी पेट्रोल पंप पर आज भी पुरानी मशीनों का इस्तेमाल, लाइन में खड़े रहते हैं लोग

नई टिहरी के बौराड़ी में आज भी पुरानी मशीनों से डीजल-पेट्रोल वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र में एक मात्र पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों को तेल के लिए लाइन लगानी पड़ती है.

Tehri Latest News
बौराड़ी पेट्रोल पंप

By

Published : Jul 15, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 12:54 PM IST

टिहरी:पर्यटन विकास सहकारी संघ मुख्यालय टिहरी के पास एक पेट्रोल पंप चलाता है, जहां पर आज भी उपभोक्ताओं को पुरानी मशीनों से ही तेल भरवाना पड़ता है. साथ ही क्षेत्र मे एक मात्र पेट्रोल पंप होने की वजह से लोगों को लाइन में लगकर पेट्रोल-डीजल भराना पड़ता है.

बौराड़ी पेट्रोल पंप पर आज भी पुरानी मशीनों का इस्तेमाल.

इस संबंध में स्थानीय लोगों को कहना है कि क्षेत्र में एक मात्र पेट्रोल पंप है, जहां आज भी लोगों को तेल भराने के लिए लाइन लगानी पड़ती है. ऐसे में लोगों ने उच्चाधिकारियों से पेट्रोप पंप में हाईटेक मशीन लगाने की मांग की है.

पढ़ें- PM मोदी ने फिर किए बाबा केदार के डिजिटल दर्शन, ये है वजह

वही, पंप के मैनेजर का कहना है कि वो पुरानी मशीन से ही काम चला रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को कई बार नई मशीन की मांग के लिए पत्र लिखा गया है. अब इस मामले पर अधिकारियों को ही निर्णय लेना है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details