टिहरी:बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने नई टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि चयन को लेकर बैठक की. जिसमें 12 गांव के लोगों शामिल हुए. इस दौरान 12 से अधिक गांवों से भूमि के लिए प्रस्ताव मिले. पांगरखाल, कुट्ठा, कोलधार, बालमा और खेमड़ा के ग्रामीणों ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की बात कही. डीएम ने तहसीलदार टिहरी को 15 दिन के भीतर इन गांवों की भूमि का सर्वे कर उनकी जीपीएस लोकेशन सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
नई टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर जिला सभागार में बैठक आयोजित की गई. जिसमें टिहरी में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि के प्रस्तावों पर चर्चा हुई. पालिका सभासद विजय कठैत, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय घिल्डियाल ने पीआईसी, जीजीआईसी, ऊर्जा निगम के कार्यालयों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का सुझाव दिया. साथ ही इन कार्यालयों को कही और समायोजित करने को कहा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कक्षा एक से 12 तक सभी वर्गों के स्टूडेंट्स को मिलेंगी मुफ्त किताबें