टिहरी:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. इस दौरान उन्होंने 30 महालक्ष्मी किट का वितरण किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्य ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है. उनकी संकल्पना है कि उत्तराखंड को देवियों की भूमि भी कहा जाए. यह तभी संभव है जब महिलाएं नवजात बेटियों को सही परवरिश, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्रों में बालकों की तरह समान अवसर देंगी. उन्होंने कहा कि समूचे देश व विश्व में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें महिलाओं ने अपना परचम ना लहराया हो.
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना कार्यक्रम में महिलाएं अपने शिशुओं को लेकर पहुंचीं, जिनको देखकर मंत्री रेखा आर्य बहुत खुश दिखाई दीं. इस मौके पर रेखा आर्य ने कहा कि यही बच्चियां हमारे आने वाले कल का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि यही बेटियां भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान लिंगानुपात प्रति हजार पुरुषों के सापेक्ष 960 महिलाएं हैं. लिंगानुपात के इस अंतर को मिटाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. इसी के तहत प्रसव उपरांत माता एवं कन्या शिशु के पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का शुभारंभ किया गया है.