टिहरीःजम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी पंच तत्व में विलीन हो गए हैं. शहीद जवान का गजा के कोटेश्वर घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ी रही. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल समेत सैकड़ों लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी में राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 27 वर्षीय जवान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी ने चंबा के बिमाण गांव के निवासी थे. जबकि, 26 वर्षीय जवान राइफलमैन योगंबर सिंह चमोली जिले के सांकरी गांव के रहने वाले थे. जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी.
ये भी पढ़ेंःसुबह मां से हुई वीडियो कॉल, दोपहर में आतंकियों से मुठभेड़, पूजा में घर आने वाले थे विक्रम
आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी का पार्थिव शरीर हवाई जहाज के माध्यम से जॉलीग्रांट लाया गया. उसके बाद सेना के वाहनों से दोपहर बाद शहीद के पैतृक विमाण गांव में उनका पार्थिक शरीर पहुंचाया. जैसे ही तिरंगे में लिपटकर शहीद विक्रम का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा. शहीद की पत्नी, मां, पिता और दादी पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगीं. इस दौरान पूरा गमगीन हो गया. शहीद विक्रम नेगी के लिए सभी की आंखों से आंसू निकले तो उनके शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहे थे. शहीद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा.
ये भी पढ़ेंःटिहरी का लाल अजय रौतेला पूंछ में शहीद, गांव में छाया मातम